नई दिल्ली : राजस्थान में डॉक्टरों के हड़ताल के कारण राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई है. सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी मिलने के बावजूद लगातार पांचवें दिन भी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | सरकार ने हड़ताल पर गए डॉक्टरों के खिलाफ रेस्मा (राजस्थान आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम) लगाया है जिसके तहत डॉक्टरों के घरों पर छापेमारी की जा रही है |
राजस्थान में डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार से बातचीत कर चुके हैं लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत बेनतीजा रही है | इस समय अस्पतालों में इलाज के लिए सेना व प्राइवेट डॉक्टर्स की मदद ली जा रही है | सरकार के मुताबिक डॉक्टरों की मांग मान ली गई थी लेकिन बाद में इस हड़ताल में रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हो गए जिसके कारण बातचीत की प्रक्रिया विफल हो गई |
अस्पतालों में हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. अजमेर में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी |