देहरादून:कोरोना वायरस पिछले एक से ज्यादा वक्त से कोहराम मचाए हुए हैं। इस बीमारी के चलते लाखों लोगों की मौत पूरे देश में हो चुकी हैं लेकिन फिर भी लाखों लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। बाजार या फिर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूमते मिल रहे हैं। वहीं कई लोग मास्क को केवल मुंह के नीचे लटकाए होते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्रवाई के मूड में हैं। नजर डाली जाए तो कोई इस तरह से मास्क पहने रहता है उससे न तो वह स्वयं को किसी संक्रमण से बचा सकता है, बल्कि अन्य के लिए वह व्यक्ति खतरा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बार फिर 8 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए की घोषणा
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महामारी ने हल्की कर दी ट्रेनों की गति,एक महीने में रेलवे के लाखों टिकट रद्द
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अनुज रावत ने की नैनीताल पुलिस की मदद,एक लाख रुपए की फेस शील्ड बांटी
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों व अधीनस्तों को निर्देश दिया है कि यदि कोई व्यक्ति सही तरीके से मास्क नहीं पहनता है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है, तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की लगाया जाएगा।