Life Style

हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक: डॉ. पांडे के टिप्स से Cough को कहें बाय बाय


हल्द्वानी: धूम्रपान जानलेवा है, धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। सब जानते ज़रूर हैं, मगर फिर भी धूम्रपान करने वाले लोगों की गिनती करें तो संख्याएं भी कम पड़ जाएं। पिछले ज़मानों के मुकाबले आज कल की पीढ़ी सिगरेट की तरफ खासा आकर्षित दिखाई पड़ती है। छोटी सी उम्र यानी स्कूल तक से बच्चे धूम्रपान करना शुरू कर दे रहे हैं। अब इसके पीछे की मुख्य वजह गंभीर है या यह महज एक शौक बन कर रह गया है, ये बता पाना ज़रा मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड खोने पर तुरंत मिलेगा दूसरा कार्ड, हरिद्वार कुंभ में नहीं होगी आपको परेशानी

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के सपने की ओर देहरादून ने बढ़ाया एक और कदम, इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन शुरू

मगर एक चीज़ तो साफ है कि वयस्कों में और अधेड़ उम्र वाले लोगों में इस दौर में बलगम (chronic cough) की शिकायतें खासा बढ़ने लगी हैं। खांसी में बलगम, लगातार खांसी रहना, सीने में दर्द या भारीपन रहना, ये सब हो ना हो धूम्रपान से संबंधित बीमारियां है। और यह सब बीमारियां मांगती है बेहतर इलाज, क्योंकि यही समस्याएं इलाज ना होने पर काफी गंभीर रूप भी लेे सकती है। ऐसी ही कई समस्याओं का समाधान निकालने में सक्षम हैं शहर हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉ एन सी पांडे।

पिछले काफ़ी समय से हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डाॅ नवीन चंद्र पांडे इसी तरह की और भी गंभीर बीमारियों का इलाज करते हुए आए हैं। डॉ. नवीन पांडे के अनुसार सीने में दर्द, भारीपन, ज़्यादा खांसी या बलगम, धूम्रपान की देन हैं। ऐसे में डॉ एन सी पांडे ने कुछ दवाईयां बताई हैं जिनके सेवन से आप ऐसी ही समस्याओं को खुद से दूर कर सकते हैं। आप चाहें तो साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी पर जा कर डॉ पांडे से परामर्श भी लेे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्राइमरी स्कूल को दिया ‘ एक्सप्रेस ‘ ट्रेन का रूप, बच्चे लेंगे पढ़ाई के साथ रेलवे का लुत्फ

यह भी पढ़ें: नड्डा पर बंगाल में हुए हमले की सतपाल महाराज ने की कड़ी निंदा, हरकत को बताया कायराना

To Top