Pauri News

उत्तराखंड रोडवेज में जारी है झोल, धूमाकोट जा रही बस में मिले 18 बेटिकट यात्री

यात्रियों के लिए जरूरी खबर, हल्द्वानी बस स्टेशन के लिए पुलिस ने जारी किए नए नियम

देहरादून: प्रदेश का रोडवेज महकमा किस कदर घाटे से गुज़र रहा है, इसका अंदाजा हर किसी को है। लेकिन ताज्जुब है कि इसके बाद भी रोडवेज बसों में पकड़े जाने वाले झोल बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले तीन दिन में चौथी बार बेटिकट यात्रियों को ले जा रही बस पकड़ी गई है। धूमाकोट जा रही बस में चेकिंग के दौरान मामला सामने आया है।

बुधवार सुबह को सूचना के अनुसार चेकिंग टीम ने कोटद्वार डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-2890) को पकड़ा। ये बस रोजाना की तरह धूमाकोट के लिए निकली थी। बस के बेटिकट दौड़ने की सूचना तब सच हो गई जब बस की चेकिंग की गई।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड सबसे नीचे, प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर रोज खर्च किए केवल 5.38 रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर में केमिकल से बनाते थे कच्ची शराब, गैस लीक होने से पिता व बेटों की मौत

निगम मुख्यालय द्वारा भेजी गई टीम को चेकिंग के दौरान बस में 18 यात्री ऐसे मिले जिनसे परिचालक ने किराया पूरा लिया था मगर उनके पास टिकट नहीं थे। यात्रियों ने बताया कि उन्हें टिकट मशीन खराब होने की बात बताई गई थी। चेकिंग टीम के अनुसार बस पर नियमित चालक मदन सिंह व संविदा परिचालक प्रवीण बिष्ट तैनात थे।

बहरहाल चेकिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट निगम मुख्यालय और मंडल प्रबंधक को भेज दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट पर आरोपित चालक-परिचालक को ऑफरूट कर दिया गया है। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि चेकिंग टीम की विस्तृत रिपोर्ट मिलने पर ही आरोपित चालक और परिचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार से HC ने पूछे सवाल, चारधाम यात्रा को लेकर जल्दबाज़ी क्यों है

यह भी पढ़ें: चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर ज़रूरी अपडेट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति

यह भी पढ़ें: जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, वन दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए जानें नया अपडेट

To Top