Election Commission Update: Election Commissioner Arun Goyal’s Resignation:
2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से एक हफ्ते पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अरुण गोयल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया है। अरुण गोयल द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले लिया गया यह निर्णय इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि चुनाव आयुक्त के दो पदों में से एक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर इस समय आगामी लोकसभा 2024 चुनाव का सारा भार आ चूका है।
अरुण गोयल के इस्तीफे से पहले चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत अनूप पाण्डे इस साल फ़रवरी में सेवा निवृत्त हो चुके हैं। चुनाव आयुक्त के एक रिक्त पद पर नियुक्ति प्रक्रिया के बीच अपना कार्यकाल पूरा होने से 3 वर्ष पहले अरुण गोयल ने भी इस्तीफा दे दिया है। गोयल ने 21 नवंबर, 2022 को भारत के चुनाव आयुक्त (EC) के रूप में कार्यभार संभाला था। 1985 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, गोयल 37 वर्षों से अधिक समय के बाद भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवा से रिटायर हुए थे। हालांकि चुनाव आयुक्त के पद पर उनकी नियुक्ति के बाद कई प्रश्न और तरह-तरह के आतंरिक प्रदर्शन भी हुए थे।
गोयल के इस्तीफे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग में किसी भी अधिकारी को इस बात का ना अंदेशा था और ना ही अंदाज़ा। इसी बीच चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद कल होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी स्थगित हो गई है। बता दें कि दो दिन पहले बंगाल का दौरा कर लौटे आयोग को 3 दिन बाद जम्मू दौरे पर जाना था। चुनाव आयुक्त के दोनों खाली पदों के बाद हो सकता है कि यह दौरा भी स्थगित हो जाए। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इन दोनों चुनाव आयुक्त के खाली पड़े पदों पर कब तक नियुक्ति करता है और नियुक्ति होने तक आयोग आने वाली चुनौतियों से किस तरह निपटता है।