Entertainment

गंजे शख्स ने पत्नी के साथ ऐसे खिंचवाई फोटो,रातों रात Internet पर वायरल हुई Video

Ad

गंजे शख्स ने पत्नी के साथ ऐसे खिंचवाई फोटो,रातों रात Internet पर वायरल हुई Video

नई दिल्लीः सोशल मीडिया आए दिन कई फनी वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अक्सर देखा जाता है कि जिनके सिर पर बाल नहीं होते, वो फोटो खिंचवाने मे कतराते हैं। लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसने पत्नी के साथ फोटो क्लिक कराने का एक ऐसा गजब का जुगाड़ निकाला जो रातों रात सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उनकी इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

बता दें कि वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के बाल नहीं हैं। लेकिन वो इस तरीके से फोटो क्लिक करा रहा हैं, इसमें उसके सिर पर बाल नजर आ रहे हैं। उन्होने पत्नी के बालों को अपने सिर के ऊपर रख लिया और फोटो क्लिक कराने लगे। फोटो क्लिक होने के बाद वो जैसे पत्नी से दूर गए तो पत्नी के बाल उनके सिर से गिर गए और वो गंजे दिखाई देने लगे। सुशांत नंदा ने फनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गंजेपन से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पत्नी से प्यार करें’।

इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर 29 जुलाई की रात को शेयर किया था। और इस वीडियो के अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है और फनी भी लग रहा है।

pc-photo taken from screenshot from video tweeted by@sushantananda3

Ad Ad
To Top