नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने परी दुनिया में खौफ पैदा कर रखा है। इस भयंकर वायरस से अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है। इस वायरस के चलते लोग काफी डरे हुए हैं। और अब कोरोना वायरस के बीच सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट फिल्म तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि वायरल हो रही यह फिल्म एक हॉरर शॉर्ट फिल्म है। इसमें एक महिला को अजीबो-गरीब वायरस से संक्रमित होते दिखाया गया है। ये शॉर्ट फिल्म सिर्फ 5 मिनट की है। ‘ट्रायपोफोबिया (Trypophobia)’ नाम की इस शॉर्ट फिल्म को 2 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला पब्लिक टॉयलेट में जाती है और इसी दौरान उसका मोबाइल वॉशरूम में रखे डस्टबिन में गिर जाता है। इसके बाद महिला अपने मोबाइल को तलाशने के लिए इस डस्टबिन में हाथ डालती है। और एक सिरेंज की नीडिल उसके हाथ में घुस जाती है। महिला अपने हाथ से यह नीडिल निकालकर दूर फेंक देती है। लेकिन इससे वह एक खतरनाक वायरस से इन्फेक्टेड हो जाती है। इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। और देखते ही देखते ये फिल्म वायरल हो गई है। जो भी इस फिल्म को देख रहा है उसके होश उड़ जा रहे हैं।