Dehradun News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के स्ट्रेन की एंट्री, देहरादून में मिला पहला मरीज


हल्द्वानी: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के बाद कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामला भी सामने आ गया है। यह मामला देहरादून का है। बताया जा रहा है पीडित की रिपोर्ट दिल्ली से आई है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।

एक तरफ पूरा उत्तराखंड 16 जनवरी का इंतजार कर रहा है। राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली खेप पहुंच गई है। वैक्सीन के देहरादून पहुंचने के बाद उत्तराखंड निवासी काफी राहत महसूस कर रहे थे लेकिन ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर पैनिक बटन दबा दिया है।

Join-WhatsApp-Group

ब्रिटेन से फैले कोरोना का नया स्वरुप भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अब हमारे देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के कुल मामले 109 हो गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने यह ताजा जानकारी दी है। बता दें कि इस नए स्वरुप से भारत ही नहीं दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं। कोरोना की तरह ही यह वायरस ब्रिटेन से धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो इस वायरस को कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Low स्कोरिंग मैच में चमके रामनगर के अनुज रावत, दिल्ली ने आंध्रा को हराया

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले का कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी,कोरोना संक्रमित अधिकारी की भी लगी ड्यूटी

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की चपेट में आए हल्द्वानी मेयर, फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें: सांसद मेनिका गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर लिखा पत्र,सीएम रावत ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

यह भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क में कम होगा प्रदूषण, इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की हुई घोषणा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:निजी हॉस्पिटल में प्रशासन को मिली खामियां,50 हज़ार का ज़ुर्माना लगाया

To Top