देहरादून: प्रदेश के युवाओं को इस खबर पर ध्यान देने की ज़रूरत है। वन दरोगा भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 316 पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।
आयोग द्वारा वन दरोगा की भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यानी कुल 9 दिनों में 18 शिफ्टों में वन दरोगा परीक्षा संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew,सैलानियों के लिए विशेष नियम लागू
यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पूरी की जनता की अपील, अलग से बनाया स्वास्थ्य मंत्री,पूरी लिस्ट देखें
बहरहाल प्रवेश पत्र भी आयोग द्वारा जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में जिन पहाड़ी क्षेत्रों में कंप्यूटर की सुविधा नहीं हैं, वहां टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।
परीक्षा की पालियों के समय पर नज़र डालें तो पहली परीक्षा पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक,जबरन प्रवेश करने पर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा!
यह भी पढ़ें: IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव