Uttarakhand Politics: 2024 Loksabha Election: Haridwar & Nainital Loksabha Update:
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। उत्तराखंड में भाजपा पाँचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है वहीं कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी भी संशय में है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारन महारा लोकसभा टिकट पक्की कराने के लिए दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। 2009 का लोकसभा चुनाव हरिद्वार की सीट से जीतने वाले कांग्रेस नेता हरीश रावत चाहते हैं कि हरिद्वार की लोकसभा टिकट उन्हीं के परिवार को दी जाए। बता दें कि कांग्रेस उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है पर नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस का मंथन जारी है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुनाव रणनीति को लेकर फीडबैक दिया। महारा भी हरिद्वार की लोकसभा टिकट के लिए पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। परिवार की विश्वसनीयता पर अपने नेताओं का चयन करने वाली कांग्रेस पार्टी महारा के नाम पर भी विचार करती दिखाई दे रही है। इतना तो साफ़ है कि अगर कांग्रेस हाई कमांड को निर्णय लेना होता तो अब तक ले लिया होता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच ये टिकट की तना-तनी उत्तराखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। बता दें कि हरीश रावत हरिद्वार से अपने बेटे वीरेंद्र रावत को चुनाव लड़ाना चाहते हैं वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
जहाँ एक तरफ कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में अच्छी पकड़ रखने वाले हरीश रावत भी दिल्ली में लगातार बैठक कर टिकट सुनिश्चित करने की मेहनत कर रहे हैं। वहीं महारा ने भी पिछले दिनों पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर टिकट लेने के लिए उन्हें विश्वास दिलाया है। हरिद्वार सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के लिए उलझन में पड़ी कांग्रेस के सामने नैनीताल सीट से विधायक भुवन कापड़ी, प्रकाश जोशी, महेंद्र पाल और रंजीत रावत जैसे नामों में से एक नाम चुनना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।