National News

दहेज में BMW नहीं मिली तो दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़ मुंबई भागा दूल्हा


नई दिल्ली: दहेज प्रथा को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग आज भी शादी केवल दहेज के लिए खर रहे हैं। एक मामला हरियाणा का है। शादी में दूल्हे पक्ष को पीडित पक्ष ने 25 लाख रुपए दिए। शादी गोवा में हुई थी और खर्चा लड़की के पिता ने ही उठाया। शादी होने के बाद दूल्हे के परिवार ने BMW कार की मांग कर दी। किसी तरह उन्हें समझाया गया और गोवा से वह एयरपोर्ट के लिए निकल गए। लेकिन लालची परिवार दूल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर मुंबई भाग गया।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि पिता द्वारा मेट्रीमोनियल साइट पर उनका बायोडाटा डाला गया था। हिसार निवासी अबीर कार्तिकेय गुप्ता के परिवार ने उसने संपर्क किया। अबीर के माता-पिता आभा गुप्ता और अरविंद गुप्ता भी डॉक्टर हैं। हिसार में उनका अपना अस्पताल है। अबीर नेपाल की यूनिवर्सिटी से डाक्टरी की पढाई कर रहा है। दोनों परिवार ने मिलकर शादी की तारीख भी फिक्स कर दी।

Join-WhatsApp-Group

आरोप है कि शादी से ठीक पहले अबीर के माता-पिता ने 25 लाख रुपये की मांग रख दी। आस्था के पिता ने उनकी यह मांग पूरी कर दी। इसके बाद गोवा के एक महंगे होटल में शादी हुई, जिसका सारा खर्च उनके पिता ने उठाया, लेकिन फेरे होने बाद अबीर के माता-पिता ने बीएमडब्लयू कार की मांग कर दी।

दूल्हन के पिता ने किसी तरह हाथ जोड़कर बेटी की विदाई की। गोवा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैकिंग के बाद पीड़ित युवती को अकेला छोड़ परिवार भागा। वहीं अबीर की मां ने युवती से आभूषणों से भरा बैग भी छीन लिया। इस मामले में सेक्टर आठ थाना प्रभारी नवीन कौशिक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

To Top