हल्द्वानी: आधुनिक जीवन शैली में बालों का झड़ना गंजापन आम बीमारी हो गई है। ऐसे में गंजेपन के विकल्प के तौर पर हेयर ट्रांसप्लांट यानी बालों का प्रत्यारोपण आधुनिक उपचार बनकर उभरा है। हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं होने की वजह से हल्द्वानी के लोगों को दूसरे शहरों पर निर्भर होना पड़ता था लेकिन अब हल्द्वानी में मैक्सफेस क्लीनिक (Maxface Clinic HALDWANI) में ट्रांसप्लांट की सुविधा लोगों को मिल रही है। खास बात यह है कि दूसरे शहरों से भी लोग ट्रांसप्लांट के लिए हल्द्वानी मैक्सफेस क्लीनिक में पहुंच रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए 9389069611 पर कॉल करें
डॉक्टर रुद्राक्ष पंत डॉक्टर मनिका रावत और उनकी सहयोगी टीम Fue Follicular Unit Extraction तकनीक के माध्यम से हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करती आ रही है। इससे पूर्व डॉ रुद्राक्ष पंत (मैक्सिलोफेशियल एवं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन) व उनकी सहयोगी टीम दिल्ली, लखनऊ नोएडा जैसे शहरों में हेयर ट्रांसप्लांट Beard ट्रांसप्लांट, Mustache Transplant सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुकी है, अब अपने वर्षो के अनुभव साथ हल्द्वानी स्थित मैक्सफेस क्लीनिक ( Hair Transplant in Haldwani) में भी ये सब सुविधाएँ मिलने लगी हैं। अधिक जानकारी के लिए 9389069611 पर कॉल करें
FUE/ DHP टेक्निक से मैक्सफेस क्लीनिक में कई हेयर ट्रांसप्लांट हो चुका है।
हेयर ट्रांस्प्लांट सुविधा महिलाओं के लिए भी उपलब्ध है।
बता दें कि हल्द्वानी मैक्सफेस क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट के अलावा डेन्टल के साथ-साथ एस्थेटिक्स ट्रीटमेंट की सुविधा मिल रही है, जिन समस्याओं का समाधान करने के लिए लोगो को बड़े-बड़े शहरो (दिल्ली का मुम्बई लखनऊ) में जाना पड़ता था उसी प्रकार की समस्याओं का समाधान पिछले चार सालो से उपलब्ध करा रहा है। हल्द्वानी शहर मे ये ईलाज अब मैक्सफेस क्लीनिक डॉ. रुद्राक्ष पंत व डॉ. मनिका रावत द्वारा हल्द्वानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हल्द्वानी में सेवा देने से पहले दोनों डॉक्टर्स दिल्ली सरकार मे अपनी सुविधाए दे रहे थे। अधिक जानकारी के लिए 9389069611 पर कॉल करें