Life Style

HALDWANI MAXFACE CLINIC:अब डेंटल और एस्थेटिक्स ट्रीटमेंट के लिए महानगर जाने की जरूरत नहीं


Haldwani Maxface Dental Clinic: हल्द्वानी मैक्सफेस क्लीनिक में डेन्टल के साथ-साथ एस्थेटिक्स ट्रीटमेंट की सुविधा मिल रही है, जिन समस्याओं का समाधान करने के लिए लोगो को बड़े-बड़े शहरो (दिल्ली का मुम्बई लखनऊ) में जाना पड़ता था उसी प्रकार की समस्याओं का समाधान पिछले चार सालो से उपलब्ध करा रहा है। हल्द्वानी शहर मे ये ईलाज अब मैक्सफेस क्लीनिक डॉ. रुद्राक्ष पंत व डॉ. मनिका रावत द्वारा हल्द्वानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हल्द्वानी में सेवा देने से पहले दोनों डॉक्टर्स दिल्ली सरकार मे अपनी सुविधाए दे रहे थे।


फेशियल ऐस्थेटिक या कास्मेटिक ट्रटमेंट को लेकर युवाओं का रुमान काफी बड़ा है। आजकल हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है और इस सुन्दरता बनाए रखने मे मेक्स फेस क्लीनिक सहायक है। जिन लोगो के चेहरे पर पिंपल या चोट के निशान रह जाते है, उनका आधुनिक विधि द्वारा इलाज काया जाता है। त्वचा शुष्क या आयली रहती है या जिन महिलाओं के सैलून के फेशियल से एलजी होती है उनके लिए मेडिकल ग्रेड फेशियल भी उपलब्ध है। जैसे हाईड्रा फेशियल, फोटो फेशियल, लेजर फेशियल, वेम्पायर फेशियल आदि। किसी कारणवश चेहरे व शरीर पर अनचाहे बाल आ जाते है तो उन्हें हटाने के लिए आधुनिक लेजर मशीन उपलब्ध है, जो कि पूरे तरीके से सुरक्षित है।


‘बालों का गिरना-झड़ना जिसके P. R.P / G. F. C जैसे उपचार भी अब हल्द्वानी स्थित मैक्स फेस क्लीनिक में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, बोटोक्स/फिलर, टेटू हटाना लेज़र मशीनो के द्वारा तिला मस्से हटाने की सभी सुविधाएं अब हल्द्वानी मे मेक्स फेस क्लीनिक के पास उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  देश में सबसे आगे है उत्तराखंड का सैनिक स्कूल,घोड़ाखाल स्कूल के 66 छात्र हुए NDA परीक्षा में पास


दन्त चिकित्सा मे भी मैक्सफेस क्लीनिक लोगो को दांतो की सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ सही समय पर सही उपचार भी उपलब्ध करा रहा है, जहाँ पहले फिक्स दांत लगाने के लिए महीनो इन्तजार करना पड़ता था। इम्पलान्ट करने मे चीरे लगाकर टाकें लगाये जाते थे। जिससे शुगर के मरीजो को बहुत सारी परिशानियों से गुजरना पड़ता था। वहीं अब मैक्स फेस क्लीनिक बिना चीरो टाँका लगाये इम्प्लान्ट कर तीन से चार दिन मे फिक्स दाँत और नकली बत्तीसी (जबड़ा) मरीजो को उपलब्ध करा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मारा स्कूल में छापा, बच्चों ने की शिक्षक की शिकायत

इम्पालान्ट के साथ-साथ यहाँ पर फंसे हुए अकल दाड़ को दर्द रहित तरीके से निकाला जाता है। सड़क यातायात दुर्घटना के बाद चेहरे की चोट का पूनिर्माण (टूटा जबड़ा) दाँतो की रसौली को निकालने का काम भी सफलतापूर्वक होता है।

To Top
Ad
Ad