Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: Children’s Day पर बच्चों की OPD फ्री, दांतों की सेहत के लिए मैक्सफेस क्लीनिक का प्लान

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी: बाल दिवस अभी तकरीबन एक हफ्ता दूर है मगर अभी से शहर भर के स्कूलों में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूलों में ही नहीं बल्कि आमतौर पर भी बाल दिवस काफी हर्ष के साथ मनाया जाता है। इस बार हल्द्वानी के बच्चों के लिए यह दिन और खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लिए मैक्सफेस क्लीनिक ने फ्री ओपीडी का प्लान बनाया है। इस नंबर पर कॉल कर आप पंजीकरण करा सकते हैं : 9389069611

बता दें कि हल्द्वानी लालडांठ स्थित मैक्सफेस डेंटल क्लीनिक में पिछले कई वर्षों से त्वचा, बाल व दंत रोगों का उपचार किया जा रहा है। लोगों को दंत रोगों के संबंध में जागरुक करने हेतु मैक्सफेस क्लीनिक के डॉ. रुद्राक्ष पंत समय समय पर नए प्लान लेकर आते रहते हैं। इस बार बाल दिवस के मौके पर भी उन्होंने एक शानदार योजना शुरू की है। इस नंबर पर कॉल कर आप पंजीकरण करा सकते हैं : 9389069611

दरअसल मैक्सफेस क्लीनिक में 13 और 14 नवंबर को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को निशुल्क ओपीडी का लाभ मिलेगा। बच्चे क्लीनिक पहुंचकर दांत से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का चेकअप करा कर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रुद्राक्ष पंत की राय ले सकते हैं। साथ ही इलाज में भी 20 फीसदी छूट मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. रुद्राक्ष पंत का कहना है कि बाल दिवस को देखते हुए प्लान बनाया है। इस नंबर पर कॉल कर आप पंजीकरण करा सकते हैं : 9389069611

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सस्ता iphone लेने के चक्कर में पंडित जी के साथ हुई ठगी... आप ऐसा बिल्कुल मत करना

डॉ. रुद्राक्ष पंत ने बताया कि दांतों की समस्या अधिकांश बचपन से ही शुरू होती है। मगर ना बच्चे इसपर ध्यान देते हैं और ना अभिभावक इस परेशानी को ज्यादा गंभीर समझते हैं। इसी वजह से आगे चलकर ये दिक्कत बड़ी हो जाती है। ऐसे में डॉ. रुद्राक्ष पंत ने सभी से अपील की और कहा है कि दांतों का लगातार चेकअप कराना जरूरी है। इस बाल दिवस पर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर क्लीनिक आ सकते हैं। जहां उन्हें दो दिन फ्री ओपीडी का लाभ मिलेगा। साथ ही दांतों के ट्रीटमेंट में 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। इस नंबर पर कॉल कर आप पंजीकरण करा सकते हैं : 9389069611

To Top