हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले राज्य के मैदानी क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बढ़ रहे हैं। लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है। रामनगर में 22 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं हल्द्वानी में 4 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने पर दो क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पीलीकोठी और दो नहरिया में माइक्रो कंटेटमेंट ज़ोन बनाया है। सुरक्षा के लिहाज से स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां लगातार सैम्पलिंग कर रही है। इस बीच एक कोरोना वायरस का मरीज मिला है, जिसे आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आने की इज्जात नहीं दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि प्रशासन की टीम लगातार अभियान चलाकर लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम को फॉलो करने की अपील कर रही है। प्रशासन ने सैंपलिंग को बढ़ा दिया है। वहीं घरेलू वस्तु हेतु केवल एक ही दुकान को क्षेत्र में खोलने की अनुमति दी गई है।