हल्द्वानी: नगर की सिटी मजिस्ट्रेट बनते ही ऋचा सिंह एक्शन मोड में आ गई हैं। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। छड़ैल में अवैध रूप से हो रहे बेसमेंट के निर्माण को रुकवा कर उसे सील कर दिया गया है। साथ ही खुदाई कर निकाले उपखनिज को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए।
दरअसल हल्द्वानी के छड़ैल में अवैध रूप से बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। इस अवैध कमर्शियल निर्माण की सूचना जिला विकास प्राधिकरण की टीम को मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर निर्माण को सील किया गया। साथ ही बेसमेंट की खुदाई में निकाले गए उपखनिज की जांच के लिए खनन विभाग को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर में केमिकल से बनाते थे कच्ची शराब, गैस लीक होने से पिता व बेटों की मौत
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण की टीम को शिकायत मिली कि अनुमति के बिना बेसमेंट की खुदाई कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मामले में कार्य रोकने के आदेश दिए थे लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।
सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार आज टीम ने मौके पर जाकर निर्माण रुकवाया और उसे सील कर दिया। उन्होंने बताया कि खनन विभाग को खुदाई में निकले उपखनिज की जांच कर निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार से HC ने पूछे सवाल, चारधाम यात्रा को लेकर जल्दबाज़ी क्यों है
यह भी पढ़ें: चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर ज़रूरी अपडेट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति
यह भी पढ़ें: जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, वन दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए जानें नया अपडेट