हल्द्वानी: नगर में कुल 13.89 करोड़ रुपए से पेयजल व सीवरेज से जुड़े काम सहित अन्य योजनाओं को पूरा किया जाएगा। नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। जिनमें मुख्य रूप से 2.23 करोड़ की लागत से पुराने वार्डों की छूटी गलियों को सीवर लाइन से जोडने समेत पेयजल पुनर्गठन की 55 योजनाओं पर 3.74 करोड़ व्यय होंगे।
नगर निगम हल्द्वानी की बैठक नौ माह बाद हुई है। इस बैठक में मेयर डॉ जोगेंद्र सिंह रौतेला की अध्यक्षता में तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें भोटियापड़ाव से तिकोनिया चौराहा, ब्रांच सीवरेज योजना व जगदम्बा नगर, तल्ला गोरखपुर की छूटी गलियों में सीवर लाइन डालने के लिए 7.92 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 21 जून से खुलेंगे कॉलेज, फ़िलहाल ऑनलाइन कक्षाएँ होंगी
यह भी पढ़ें: डेब्यू में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया को हार से बचाया
बता दें कि इस योजना के लिए राज्य अवस्थापना मद से बजट की मांग की जाएगी। जिन नए वार्डों व पुराने शहर के छूटे इलाकों में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत पेयजल व सीवरेज के काम नहीं हुए हैं, वहां की कार्ययोजना तैयार करने को मंजूरी दी। जल निगम के ईई एके कटारिया ने योजनाओं की रूपरेखा बताई।
इसके अलावा खास बात यह रही कि जीतपुर नेगी के छूट हिस्से को नगर निगम में शामिल करने पर सहमति बन गई है। साथ ही बोर्ड ने निगम की दुकान चलाने वाले 1183 व्यापारियों को पांचवें साल होने वाली 12.5 प्रतिशत किराया वृद्धि को अगले साल के लिए टाल दिया। दुकानदारों को राहत देते हुए एडवांस किराया जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट की समयसीमा बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी। पूर्व में छूट की अवधि 30 जून थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वैक्सीन लगाई कोविशील्ड और प्रमाण पत्र कोवाक्सीन का मिला
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:दिल्ली-रामनगर कॉर्बेट ईको ट्रेन को रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी
यह भी पढ़ें: पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन, इंग्लैंड में WTC खेल रही टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि