Nainital-Haldwani News

डिप्रेशन ने छीन ली हल्द्वानी के एक और व्यक्ति की ज़िंदगी, आत्महत्या से पसरा मातम


हल्द्वानी: जिंदगी की इस भागदौड़ में इंसान कभी कभी इतना आगे निकल जाता है कि उसके सब अपने पीछे छूट जाते हैं। हल्द्वानी में एक और आत्महत्या ने फिर एक बार शहर वासियों को उदास होने पर मजबूर कर दिया है। खुदकुशी के मामलों में कमी तो छोड़िए उल्टा मामला बढ़ते ही जा रहे हैं।

हल्द्वानी के ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति ने जिंदगी से हार कर खुद को मौत के घाट उतार दिया। तनाव इंसानों की जिंदगी के इर्द गिर्द बैठ गया है। हर दिन व्यक्ति को इस से होकर ही गुजरना पड़ता है। छड़ायल के विक्रम सिंह के साथ भी यही हुआ। उन्होंने खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं को मिलेगी पहचान, ऑनलाइन पोर्टल पर बिकेगा सारा सामान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर हिली धरती, पिथौरागढ़ में 4.0 रही भूकंप की तीव्रता

हल्द्वानी के छड़ायल नयाबाद 36 वर्षीय निवासी विक्रम सिंह मेहता पुत्र नारायण सिंह मेहता एक होटल में काम करते थे। जानकारी के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से ग्रसित चल रहे थे। इस डिप्रेशन ने विक्रम सिंह को इस कदर परेशान और मजबूर कर दिया कि उन्होंने खुद को खत्म कर लेना भी सही समझा।

मृतक ने घर में रखी नाइलोन की रस्सी से गले का फंदा तैयार किया। और उसके बाद खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। बेटे के इस तरह चले जाने से परिजनों के आंखों से आंसू रुक नहीं रहे। एक अजीब सी अशांति माहौल में घुल गई है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: संस्कृति विभाग की बढ़ेगी शोभा,म्यूजियम में संरक्षित रखी गई ‘केदारखण्ड’ झांकी

यह भी पढ़ें: जो पूरे करियर में नहीं कर पाए धोनी, वो पहाड़ के ऋषभ पंत ने 18 मैचों में कर दिखाया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को केंद्र की सौगात, इन हाईवे घोषित किया नेशनल हाईवे, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: कुदरत ने उजाड़ा घर तो सोनू सूद ने अपनाया, चमोली आपदा पीड़ित परिवार की चार बेटियों को लिया गोद

To Top