हल्द्वानी: अक्सर ही यह तो देखा गया है कि साइबर ठगों ने खाते से इतनी रकम उड़ा ली या फिर बार कोड स्कैन कराकर इतने रुपए गायब कर लिए। मगर हल्द्वानी शहर में एक ऐसा वाक्या घटा है जिसने साइबर ठगों से निपटने के रास्ते पर प्रकाश डाला है। यहां के एक युवक की समझदारी की वजह से उसके खाते में होने वाली ऑनलाइन चोरी टल गई।
हुआ यूं कि हल्द्वानी निवासी अंशुल कपूर का देहरादून में दो बीएचके का फ्लैट पलक रेज़िडेंसी ग्राउंड फ्लोर, सिरमौर मार्ग, कौलागढ़ रोड पर स्थित है। इसको किराए पर लगाने के लिए अंशुल कपूर ने ऑनलाइन कंपनी का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में पहुंचेगी उत्तराखंड की आवाज़, शुरू हुआ प्रदेश का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: ज्वेलर से फोन पर मांगे 50 लाख और दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
अंशुल कपूर ने फ्लैट की समस्त जानकारी ऑनलाइन ब्रोकर कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। जिसके बाद उन्हें एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अंशुल को यह बताया कि वह फ्लैट को किराए पर लेने में रूचि रखते हैं। बात आगे बढ़ी और रुपयों के भुगतान पर आ पहुंची।
इतने में फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन पे या गूगल पे द्वारा पेमेंट करने का आग्रह किया। जिसके लिए वह अंशुल कपूर से उनकी सभी डिटेल्स पूछने पर आतुर हो गया। लेकिन अंशुल ने समझदारी दिखाई और युवक से कहा कि आप बैंक में रकम ट्रांसफर कीजिए।
जब बहुत देर तक अज्ञात के कहने पर अंशुल कपूर ने बैंक में पेमेंट करने की बात को कहना बंद नहीं किया। तो फोन पर व्यक्ति गाली गलौज पर उतर आया। फिर दोनों के बीच बहस भी हुई। कुल मिलाकर अंशुल कपूर की समझदारी ने यह दर्शा दिया कि अगर दिमाग से काम लिया जाए तो ऑनलाइन ठगों से बचा जा सकता है। इस मामले को लेकर अंशुल कपूर ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सरकार का टारगेट 2024 तैयार, 12 लाख परिवारों को नसीब होगा पानी का कनेक्शन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मनमानी पर उतरा शिक्षा विभाग,आदेश के बगैर ही 200 स्कूलों में शुरू हुए Exam