Nainital-Haldwani News

अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए खबर, एक साथ मिलेगी 6 महीने की चीनी


हल्द्वानी: अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 6 महीने बाद चीनी मिलेगी। अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक कि चीनी का आवंटन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले में 17 हजार अंत्योदय कार्ड धारक हैं जिन्हें हर महीने 1 किलो चीनी मिलती है लेकिन अक्टूबर से मार्च तक कार्ड धारकों को 1 किलो चीनी नहीं मिली थी। विभाग द्वारा चीनी आवंटन कर दी गई है और अब राशन की दुकान पर कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 1 किलो चीनी के हिसाब से 6 महीने का राशन मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

इस मामले में पूर्ति निरीक्षक सभी सनवाल ने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेता हो द्वारा चीनी का आवंटन किया जाएगा। कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम चीनी के हिसाब से 6 महीने की चीनी दी जाएगी।

अन्त्योदय राशन कार्ड के बारे में –

राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत अन्त्योदय अन्न योजना का क्रियान्वयन साल 2000 से चल रहा है. इसके तहत देश के ऐसे अति दलित परिवारों को अन्त्योदय राशन कार्ड दिए जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. अन्त्योदय राशन कार्ड की खास बातें इस प्रकार हैं –

अन्त्योदय राशन कार्ड के लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह 35 किलो राशन मिलता है, इसमें गेहूं व चावल शामिल है.

ऐसे परिवार जो अतिदलित वर्ग में आते हैं, वे यह राशन कार्ड बनवा सकते हैं.

देश में अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थी परिवारों की संख्या 3 करोंड़ के लगभग है.

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लगभग 40 प्रतिशत परिवार अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थी हैं

To Top