Nainital-Haldwani News

तिकोनिया हल्द्वानी: रोडवेज बस ने कूड़ा गाड़ी को मारी टक्कर तो हुई मारपीट, पुलिस ने लिया एक्शन


हल्द्वानी: गाड़ियों में टक्कर को लेकर मारपीट हो गई। तिकोनिया के पास रोडवेज बस और कूड़ा गाड़ी में बुधवार को मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुलिस एक्ट के खिलाफ उनका चालान भी किया गया।

दरअसल तिकोनिया चौराहे के पास बुधवार की सुबह को रोडवेज बस का चालक जिसका नाम संजय पाल है, बस को वर्कशॉप की तरफ लेकर जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ से आ रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी आ रही था, जिसमें तीन लोग सवार थे।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, पूरा टाइम टेबल देखें

यह भी पढ़ें: पुलिस के और करीब पहुंची हल्द्वानी की जनता, SSP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बस ने कूड़ा गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद कूड़ा गाड़ी में बैठे तीन युवकों और रोडवेज बस के चालक में बहस हो गई। बहस ने देखते ही देखते हाथापाई का नाम ले लिया। पुलिस के अनुसार मारपीट मामले में कार्यवाही भी की गई है।

भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के प्रभारी प्रताप सिंह नागरकोटी ने बताया कि रोडवेज चालक और कूड़ा गाड़ी में सवार तीन युवकों में मामूली सी बात पर भिड़ंत हो गई थी। बहरहाल पुलिस ने कूड़ा गाड़ी के चालक राजपुरा निवासी शुभम, अरशद और रजत के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा किया और उनका चालान भी किया गया।

खैर दोनों ही पक्षों ने मारपीट नहीं करने के लिए लिखित तौर पर पुलिस को पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिलहाल अभी नहीं खुलेंगे स्कूल,बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी बढ़ सकती है!

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:महिला को दिया डेढ़ गुना रिटर्न का लालच, 31 लाख रुपए की लगी चपत

यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे रोनित रॉय कुत्तों से हैं परेशान, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का ऋषिकेश एम्स देश में नंबर वन,बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवॉर्ड अपने नाम किया

To Top