हल्द्वानी: प्रदेश में रोडवेज का की हालत खस्ता बनी हुई है। एक तरफ जहां रोडवेज अपने मौजूदा और वर्तमान कर्मियों को वेतन दे पाने में अक्षम है। तो दूसरी ओर रोडवेज में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। नया मामला है काठगोदाम डिपो की बसों में बेटिकट यात्रियों के मिलने का। जिसके बाद परिचालकों में हड़बड़ी शुरू हो गई है।
उत्तराखंड रोडवेज के अंतर्गत काठगोदाम डिपो की दो बसों की जब रुद्रपुर के पास चेकिंग हुई तो घपला मिला। जी हां, जानकारी के मुताबिक बरेली और लखनऊ जाने वाली दो बसों में चेकिंग के दौरान कुछ यात्री बेटिकट यात्रा करते पाए गए हैं। यह दो बसें नियमित रूप से बरेली और लखनऊ के फेरे लगाती हैं। कई समय से यह खबरें मिल भी रही थीं कि लंबे रूट पर जाने वाली रोडवेज बसों में कुछ घपला हो रहा है।
यह भी पढ़ें: जय हो…गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम को लीड करेंगे उत्तराखंड के कैप्टन शुभम शर्मा
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस:निकिता आर्य बनी चंपावत में डीएम,लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी
जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने बसों की गोपनीय चेकिंग के लिए रुद्रपुर के पास टीम लगा दी। बता दें कि शुक्रवार को जब चेकिंग हुई तो बरेली रूट की बस में तीन तो लखनऊ जाने वील बस में एक यात्री बिना टिकट यात्रा करता मिला। जिसके बाद परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट बनाई जा रही है।
नैनीताल रीजन के आरएम संचालन यशपालसिंह का कहना है कि छापे में चार यात्री बेटिकट मिले थे। डिपो से रिपोर्ट आफिस पहुंचते ही परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल देखा जाए तो परिवहन निगम के अधिकतर परिचालकों को लंबे रूट ज़्यादा पसंद आते हैं। बीते दिनों तो यह भी खबरें आई थी कि कर्मचारी नेताओं और अफसरों से भी जुगाड़ कर के ड्यूटी हासिल की जाती है।
यह भी पढ़ें: काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी पंचायत घर:नकली शराब पर स्टीकर लगाकर बना रहे थे बेवकूफ, पुलिस ने पकड़ा रैकेट