Uttarakhand News

काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

काशीपुर: रविवार को काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार रामपुर निवासी महिला की ट्रक की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई । बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। इससे काशीपुर रोड पर लोगों का जमावड़ा लग गया। साथ ही पुलिस द्वारा जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था शुरू की गई । यह देख ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। जिससे ट्रक हाइवे पर बिना चालक के ही चलने लगा। गनीमत रही कि पास में ही डयूटी में तैनात कांस्टेबल सुरेश जोशी को घटना की जानकारी हुई तो वह ट्रक के पीछे भागे और उसमें चढ़कर ट्रक रोक लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

यह भी पढ़े:देहरादून:हवाई सफर करने वालों के लिए कोहरा बना आफत,अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल हुई फ्लाइट

रविवार को रामपुर निवासी बेचा अपनी पत्नी बख्तावर (45) व बहनोई इस्तफाक के साथ रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज से मिलकर बाइक संख्या 22 एके 4828 से वापस अजीमनगर को लौट रहे थे। इसी बीच काशीपुर रोड स्थित गावा चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार बख्तावर छटककर ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाल एनएन पंत, टीआई विजय विक्रम के साथ ही पुलिस कर्मी पहुंचे और जानकारी जुटाई और ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। सीओ यातायात-सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चालक की तलाश शुरू कर दी गई हैं , जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़े:कोरोना वायरस:उत्तराखंड में 85 दिनों बाद नहीं आया कोई मौत का मामला,आंकड़े कर देंगे खुश

यह भी पढ़े:चितई गोलज्यू मंदिर में प्रशासन ने रखा दान पात्र तो भड़क उठे पुजारी

To Top