हल्द्वानी: कोर्ट पहुंचे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा तब गिरफ्तार कर लिया गया जब कर्मचारियों ने उसे जज की कुर्सी पर बैठ कर पत्रावली, किताबें और मोबाइल चुराते हुए देख लिया। थोड़ी भाग दौड़, थोड़ी सी खींचतान हुई मगर आरोपी हत्थे आ गया।
यह घटना पॉक्सो कोर्ट की है। मामले की पूरी जानकारी पॉक्सो कोर्ट के मोहर्रिर हीरा सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर द्वारा सौंपी। तहरीर के अनुसार हीरा सिंह बताते हैं कि 12 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे के आसपास जब पीठासीन अधिकारी लंच के दौरान आराम करने विश्राम कक्ष में गए। तो एक व्यक्ति अचानक से उनकी कुर्सी पर बैठ कर पत्रावली, मोबाइल आदि सामान चुराने लगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, पूरा टाइम टेबल देखें
यह भी पढ़ें: पुलिस के और करीब पहुंची हल्द्वानी की जनता, SSP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सामान चुराने के थोड़ी देर बाद लोगों में हो हल्ला हुआ तो उसे दबोच लिया गया। युवक ने अपना नाम मो. सैफ बताया है। जानकारी के अनुसार सैफ आज़ादनगर लाइन नंबर आठ का रहने वाला है। जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि दूसरे कोर्ट में उसके किसी मामले की सुनवाई चल रही थी और वो वहां तारीख पर आया था। जहां से वो सीधा पॉक्सो कोर्ट आ पहुंचा।
जब उससे सवाल किया गया कि उसने जज की कुर्सी पर बैठने की कोशिश क्यों की, तो वो कोई बेहतर जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी का मामला बना कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नागरकोटी ने बताया कि अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिलहाल अभी नहीं खुलेंगे स्कूल,बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी बढ़ सकती है!
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:महिला को दिया डेढ़ गुना रिटर्न का लालच, 31 लाख रुपए की लगी चपत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का ऋषिकेश एम्स देश में नंबर वन,बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवॉर्ड अपने नाम किया