Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी चोरगलिया में पकड़ा गया चलता फिरता पेट्रोल पंप, ढाई साल से चल रहा था अवैध काम


हल्द्वानी: शहर के पास डीजल की कालाबाज़ारी का मामला प्रकाश में आया है। पिछले करीब ढाई साल से पौने छह लाख रुपए की कीमत के डीजल के अवैध कारोबार की पोल खुल गई है। पंप कारोबारी और खनन करने वाले वाहन चालक की सांठ गांठ से एक टैंकर को पंप बना दिया गया था। जिससे खनन में लगे वाहनों में तेल भरा जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने वाहन को ज़ब्त कर लिया है। एक की गिरफ्तारी के साथ मामला पुलिस में दर्ज किया जा चुका है।

मामला चोरगलिया क्षेत्र का है। यहां खनन करने वाले कई एक वाहन मौजूद रहते हैं। इन वाहनों में से एक टैंकर को हुबहु पंप का रूप देकर डीजल का अवैध धंधा किया जा रहा था। इस टैंकर में पेट्रोल पंप की तरह ही बकायदा मीटर, मोटर, जेनरेटर और नोजल भी लगाया गया था। गश्त के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जानकारी दी गई।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं का हुनर, Youtube पर सीखा और एक हफ्ते में बना दी 500 LED

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्कूल तो खुल रहे हैं लेकिन कैसे होगी सोशल डिस्टेंसिंग,सिर दर्द बना नियम

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने उचित कार्रवाई की और वाहन को ज़ब्त कर लिया। हालांकि मौके पर से चालक वीरेंद्र सिंह महरा तो फरार हो गया मगर उसका सहायक चामू सिंह भंडारी को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि आरोपित ने विभाग को बताया कि टैंकर में 7.5 हज़ार डीजल भरा गया है। जिसमें से अब तक तीन सौ लीटर बिक चुका है। कुल मिलाकर अभी टैंकर में 5.74 लाख रुपए का डीजल मिला। टैंकर में बकायदा भारत पेट्रोलियम भी लिखा था।

बाद में पूछताछ के दौरान मामले में बेरीपड़ाव स्थित माजदा पेट्रोल पंप को संचालित करने वाले शिव कुमार बंसल का भी नाम सामने आया। जानकारी के अनुसार जब कारोबारी से पूछताछ हुई तो उसने बहुत देर तक मामले को रफा दफा करने कै पैंतरे खेले मगर उनमें से एक भी सफल नहीं हुए।

पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ चोरगलिया थाने में केस दर्ज हो गया है। साथ ही टैंकर सीज कर लिया गया है। इधर ऑल इंडिया पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि यह धंधे काफी लंबे समय से किए जा रहे हैं। इसके कारण सरकार को भी नुकसान हो रहा है और तेल में मिलावट से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। बता दें कि अब जांच में यह भी पता किया जाएगा कि तेल किस दाम में बेचा जा रहा था।

यह भी पढ़ें: केंद्र से मिली 72 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी,कम होगी चमोली और पिथौरागढ़ की दूरी

यह भी पढ़ें: कम उम्र में उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला का कमाल,विश्व की टॉप-10 सुपर मॉडल की सूची में शामिल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को बस में मिलेगा फाइव स्टार होटल का आनंद

यह भी पढ़ें: दिल्ली पोस्टल सर्किल में कुल 233 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

To Top