Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की दूरी मिनटों में होगी पूरी, शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

मिनटों में पूरा होगा अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक का सफर,केंद्र सरकार ने हेली सेवा को दी हरी झंडी

हल्द्वानी: मैदानी रास्तों के अपेक्षा पहाड़ों में सफर करना ज़्यादा थकान भरा भी होता है और ज्यादा लंबा भी होता है। मगर अब हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाने के लिए सिर्फ मिनटों की ही दूरी तय करनी होगी। जी हां, अब यहां से हेली सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए हेली कंपनियों से बात भी शुरू हो गई है।

प्रदेश में हेली सेवा से देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग पर शुरू हुई नौ सीटर विमान की हवाई सेवा याद आती है। हालांकि हफ्ते में दो दिन संचालित होने वाली इस हवाई सेवा को चालू रखने से कंपनी ने (मार्च) ही हाथ खड़े कर लिए थे। इसके पीछे का कारण विमान में तकनीकी खामी आना रहा।

Join-WhatsApp-Group

बाद में प्रदेश सरकार ने केंद्र से फिर हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर करने का अनुरोध किया। जिसके तहत अब केंद्र ने टेंडर प्रकिया शुरू तो की मगर अभी कंपनियां इसमें रुचि नहीं दिखा रही हैं। इसी दौरान अब हल्द्वानी से पिथौरागढ़ हेली सेवा शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है जिससे स्थानीय लोगों को खासा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व पहाड़ों को मिल रही घटिया चीनी, विभाग ने अब तक 86 कुंतल काली चीनी पकड़ी

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…

जानकारी के अनुसार यह हेली सेवा हल्द्वानी-पंतनगर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच संचालित होगी। कंपनियों से बातचीत शुरू हो गई है। किराया भी जल्द ही तय कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पिथौरागढ़ मार्ग पर 25 सीटर हवाई जहाज चलाने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान बताते हैं कि हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू करने के लिए हेली कंपनियों से वार्ता की जा रही है। जल्द ही यहां हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: मसूरी कैंपटी फॉल: पर्यटकों, आपको घूमने की इजाज़त दी गई थी कोविड नियमों की धजिज्यां उड़ाने की नहीं

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरकी पैड़ी में हुक्का पी रहे युवकों की तीर्थ पुरोहितों ने कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें: 100 दिन बाद उत्तराखंड में आई हैप्पी न्यूज, कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं…

To Top