Sports News

हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी को IPL निलामी से पहले KKR ने ट्रायल के लिए बुलाया

हल्द्वानी: शहर के दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियंस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-14 के ट्रायल हेतु संपर्क किया है। दीक्षांशु को 3-4 फरवरी को मुंबई में होने वाले ट्रायल में भाग लेना है। ट्रायल को लेकर दीक्षांशु नेगी ने बताया कि वह दो फरवरी को मुंबई के लिए रवाना होंगे और फिर ट्रायल मुकाबलों में भाग लेंगे।

बता दें कि टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टूर्नामेंट में टीम को केवल एक मैच में जीत हासिल हुई। हालांकि टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस लिस्ट में दीक्षांशु नेगी, कुनाल चंदेला और जयबिष्टा का नाम शामिल है। अच्छे प्रदर्शन के चलते दीक्षांशु नेगी और कुनाल चंदेला को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था। दोनों ने मुंबई पहुंचकर ट्रायल कैंप में भाग लिया था। आईपीएल-14 के लिए 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन होना है और सभी फ्रेंचाइजी तैयारियों में जुटी हैं।

दो बार दीक्षांशु को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया है यानी उत्तराखंड का यह ऑलराउंडर सभी की नजरों में हैं। दीक्षांशु ने 10 जनवरी को बडौदा के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद से वह सुर्खियों में रहे। साल 2019 में उत्तराखंड के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने टी-20 में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 219 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी झटके हैं। साल 2019-2020 में दीक्षांशु नेगी उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 450 रन बनाए थे। कोच दान सिंह कन्याल को उम्मीद है कि दीक्षांशु नेगी इस बार आईपीएल में जरूर देखेंगे और अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में स्थापित करेंगे।

To Top