हल्द्वानी: रोडवेज बस स्टेशन पर कर्फ्यू के दिन एक अजीबोगरीब घटना घटी। एक कार चालक ने कार से मोटी रकम की झूठी चोरी की खबर कोतवाली पुलिस को दी तो सच सामने आने पर उसे लेने के देने पड़ गए। पुलिस ने झूठी सूचना के लिए उल्टा उसी का चालान कर दिया।
हुआ यह कि रविवार को करीब सुबह 11 बजे हल्द्वानी निवासी मोहित कुमार कोतवाली आ पहुंचा। जहां पर उसने पुलिस को यह सूचना दी कि उसकी कार रोडवेज स्टेशन के पास खड़ी थी। जिसके अंदर रखे डेढ़ लाख रुपए गायब हैं।
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचकर पुलिस की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। फुटेज देखने के बाद तो मामला अलग ही हो गया।
दरअसल कार से नगदी चुराना तो बहुत दूर की बात हो, कार के पास भी कोई व्यक्ति भटकता हुआ नहीं दिखा। सीओ ने बताया कि उक्त युवक द्वारा दी गई कार से डेढ़ लाख रुपए चोरी होने की सूचना झूठी थी। इसलिए पुलिस एक्ट में उसका चालान किया गया है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में दूसरे राज्यों से आने वालों को अब होना पड़ेगा क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बड़ी खबर, पूर्व सांसद बची सिंह रावत का निधन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नया नियम,बिना मास्क वालों से वसूला जाएगा पहले से ढाई गुना ज्यादा जुर्माना
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दिन भी राहत नहीं, उत्तराखंड में 2630 कोविड केस मिले
यह भी पढ़ें: जीबी पंत यूनिवर्सिटी में मची खलबली, एक साथ 29 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,शादी में केवल 100 लोगों की होगी एंट्री