Nainital-Haldwani News

मानसिक दवाब के चलते आर्यमान विक्रम बिरला ने क्रिकेट छोड़ा, भावुक पोस्ट पढ़ें


हल्द्वानी: क्रिकेट भारत में केवल खेल नहीं है बल्कि धर्म हैं। घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर रहा हर खिलाड़ी एक दिन देश के लिए खेलना चाहता है। घरेलू क्रिकेट से लेकर आगें का सफर बिल्कुल अलग होता है। फैंस को केवल मैदान पर खिलाड़ियों को देखते हैं लेकिन मैदान के बाहर फिर खिलाड़ियों को दवाब से जूझना पड़ता है। कई खिलाड़ी इससे पार पा लेते हैं और कई खेल से ही दूर हो जाते हैं। भारत के युवा बल्लेबाज आर्यमान विक्रम बिरला के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। मानसिक दवाब के वजह से आर्यमान ने खुद को क्रिकेट से दूर रखने का फैसला किया है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा।

22 साल के आर्यमान मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी में शिरकत की है। 9 मुकाबलों में उनके बल्ले से 414 रन निकले। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा। पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन उन्हें अंतिम 11 में शामिल नहीं किया । वहीं इस साल उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। पिछले साल आर्यमान विक्रम बिरला अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आर्यमान से पहले भी कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने मानसिक दवाब के चलते क्रिकेट से कुछ वक्त के लिए दूरी बनाई और स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी की।

To Top