Sports News

भारत की महिला प्रीमियर लीग से भी पीछे है पाकिस्तान सुपर लीग… आंकड़े देख लिजिए

हल्द्वानी: महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण सुपरहिट रहा।  बीसीसीआई डब्ल्यूबीएल  आयोजित कर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है और मैदान मैं पहुंची दर्शकों की भीड़ ने बीसीसीआई के आयोजन को सफल बना दिया। महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता मुंबई इंडियंस बनी और इनाम के रूप में टीम को 6 करोड़ की धनराशि दी गई।  भारतीय क्रिकेट और पाकिस्तान में होने वाली क्रिकेट लीग को लेकर काफी चर्चा रहती है।

भारतीय फैंस पीएसएल को ट्रोल करते हैं तो वहीं पाकिस्तानी फैंस पीएसएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग करार देते हैं। लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो पाकिस्तान का पीएसएल तो भारत के महिला प्रीमियर लीग से भी पीछे है।

विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि पर गौर करें तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपए  दिए जाते हैं। इसके बाद आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए विजेता टीम को 13 करोड़ 20 लाख रुपए देती है। बात सीपीएल की करें तो विजेता टीम को आठ करोड़ 14 लाख रुपए मिलते हैं।  बीपीएल विजेता टीम को 6.92 करोड़ पर मिलते हैं। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए मिलते हैं।  

वहीं ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग की विजेता टीम को 3.66 करोड़ पर मिलते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम को 3.40 करोड रुपए दिए जाते हैं। वही हंड्रेड की विजेता टीम को 1.3 करोड़ की धनराशि दी जाती है।

 अब विजेता धनराशि पर गौर करें तो पाकिस्तान सुपर लीग भारत के आईपीएल ही नहीं बल्कि महिला प्रीमियर लीग के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है। किसी भी लीग का वर्चस्व उसके राजस्व से होता है और आंकड़े तो यही कहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट भारतीय क्रिकेट से फिलहाल काफी पीछे हैं।

To Top