हल्द्वानी: शहर के आर्यन जुयाल का बल्ला एक बार फिर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बोला है। आर्यन ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस पारी ने मध्य प्रदेश के गेंदबाज रवि यादव की हैट्रिक के जश्न को भी किरकिरा कर दिया। आर्यन के अलावा उत्तर प्रदेश के लिए अलमास शौकत ने दूसरी पारी में 54 रनों का योगदान दिया। आर्यन और शौकत के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई।
उत्तर प्रदेश ने 175 रन के लक्ष्य को तीन विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया। मोहम्मद सैफ (40) के साथ आर्यन ने चौथे विकेट के लिए अटूट 85 रन की साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलाई। इससे पहले सुबह मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 105 रन से आगे बढ़ाई और 55 और रन जोड़कर पूरी टीम 160 पर लुढ़क गई। नमन ओझा ने 41 और यश दुबे ने 23 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया। सौरभ कुमार ने दो विकेट लिए। पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 230 रन बनाए थे। वहीं यूपी ने पहली पारी में 216 रन बनाए।
आर्यन की पारी की बात करें तो इस सीजन में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। इस सीजन में कर्नाटक के खिलाफ वह शतक भी जड़ चुके हैं। 18 साल के इस बल्लेबाज की तकनीक की तारीफ सभी क्रिकेट विशेषज्ञ और कॉमेंटेटर कर रहे हैं। आर्यन ने इस सीजन में शानदार धैर्य दिखाया है। मध्य प्रदेश के खिलाफ 74 रनों की पारी में उन्होंने 156 गेंदों का सामना कर एक बार फिर टेम्परामेंट का परिचय दिया।