Nainital-Haldwani News

आप भी रहें जरा बच के! सिडकुल में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे लाखों


आप भी रहें जरा बच के! सिडकुल में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे लाखों

रुद्रपुरः आज युवा पीड़ी नौकरी पाने के लिए आए दिन नौकरी की तलाश करता है। लेकिन नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ठग ऐसे युवाओं को अपना निशाना बनाते हैं। ऐसा ही एक ठगी का मामला रुद्रपुर से सामने आया है। जहां पंतनगर सिडकुल की एक नामी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने कुरुक्षेत्र(हरियाणा) निवासी एक युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि रुद्रपुर की इंद्रा कॉलोनी निवासी जितेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 10 फरवरी को उसने इंटरनेट पर नौकरी का विज्ञापन देखा ता। इस विज्ञापन में पंतनगर स्थित नामी कंपनी अशोक लीलैंड में पद रिक्त दिखाकर जल्द से जल्द आवेदन करने की बात कही गई थी। युवक का कहना है कि इंटरनेट पर आवेदन करने के बाद एक युवती का उसके पास फोन आया। युवती ने उसे भरोसा दिलाया कि जल्द ही उसकी ज्वाइनिंग कंपनी में करवा दी जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

युवक ने आरोप लगाया है कि दो युवकों ने उसे कंपनी के कर्मी बताकर कंपनी में ज्वाइनिंग करने से पहले रुपये जमा करने की बात बोली। इसपर युवक से किस्तों पर रुपये लिए गए। लेकिन उसकी नौकरी नही लगी।

उत्तराखंड: 1200 पार हुई ठीक होने वालों की संख्या, राजधानी में हालात अच्छे नहीं

उत्तराखंड:स्कूल में देखा था देश सेवा का सपना,IMA पासिंग परेड के बाद वायरल हुए तीन दोस्त

अरे गजब-बेंगलुरु में हुआ विवाह,उत्तराखंड से परिवारवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

उत्तराखंड के लोगों को करना होगा थोड़ा और इंतजार,नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

To Top