Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी में भर्ती कोरोना वायरस पाॅजिटिव जमाती मांग रहे हैं बटर चिकन


हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ ही दिन में ये संख्या 31 हो गई है। जिले के हिसाब से कोरोना संक्रमित संख्या पर नजर डाली जाए तो देहरादून में 18,नैनीताल में 6, अल्मोड़ा में 1, पौड़ी में एक, हरिद्नार में एक और ऊधमसिंह नगर में 4 मामले सामने आए हैं।

देशभर में अभी तक 4067 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस महामारी से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। नैनीताल जिले में 5 संक्रमित जमाती हैं। सभी को डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। देश कई हॉस्पिटलों से जमातियों के इलाज में सहयोग ना करने व नर्सों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले भी सामने आए हैं।

वहीं नैनीताल में भी जमात से लौटे लोगों ने सैंपल देने से इंकार किया था, जिसके बाद पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। जिले से अब एक अन्य मनमानी का मामला सामने आ रहा है जिसे हॉस्पिटल का स्टाफ परेशान है। दैनिक जागरण अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती जमातियों द्वारा बटर चिकन की फरमाइश की जा रही है। इसके अलावा कोई रात के तीन बजे चाय देने की जिद। इस तरह की हरकत से अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो रहा है।

खबर के मानें तो एसटीएच में इस समय कोरोना पाॅजिटिव के 10 मरीज भर्ती हो गए हैं। इनमें सभी जमाती हैं, जो उड़ीसा, अमरोहा के अलावा हल्द्वानी व कालाढूंगी के रहने वाले हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है लेकिन यह लोग डॉक्टर्स का डाइट प्लान मानने के बजाए अपनी मनमानी कर रहे हैं।

भर्ती मरीजों द्वारा मटन, चिकन, काजू, बादाम की डिमांड की जा रही है। ये लोग रात के तीन बजे चाय की डिमांड करने लग जा रहे हैं। जबकि सुबह चाय, नाश्ते के अलावा दोपहर व रात का भोजन का पूरा प्रबंध है। वहीं हॉस्टिपल प्रशासन की मानें तो डाइट प्लान ठीक है। डॉक्टर मरीजों के खान-पान पर नजर बनाए रखें है और मनमानी करने का कोई मतलब नहीं है। हर मरीज को एक ही तरीके से ट्रिट किया जाता है।

To Top