Nainital-Haldwani News

देहरादून से हल्द्वानी आने वाली बस, शराब के नशे में धुत मिला कंडक्टर


हल्द्वानी: रोडवेज कर्मी अक्सर खबरों में रहते हैं। कभी बस का ब्रेक फेल हो जाता है, तो कभी बस लेट हो जाती है। कुछ दिन पहले तो ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां अपना फायदा करने के लिए परिचालक ने यात्री को टिकट ही नहीं दिया। कहना गलत नहीं होगा कि अपने कुछ कर्मचारियों की वजह से विभाग को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर अपने कर्मचारी की हरकत की वजह से रोडवेज की छवि खराब हुई है। इस बार परिचालक ड्यूटी के वक्त नशे में धुत था। उसने बस में यात्रियों के साथ बदसलूकी की और स्टेशन पर हंगामा भी काटा। रोडवेज के अधिकारियों को आनन-फानन में दूसरे परिचालक को बुलाना पड़ा और बस को रवाना किया गया।

मामला देहरादून का है। देहरादून ग्रामीण डिपो की एक बस आईएसबीटी से रोजाना रात दस बजे हल्द्वानी  के लिए चलती है। करीब 2 घंटे पहले से ही बसों में यात्री सवार होने लग जाते हैं। अरविंद कुमार कंडक्टर रूप में इस बस पर तैनात था। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि वह बस में एक घंटे लेट आया। वह शराब के नशे में धुत था। जब उन्होंने कंडक्टर से बात की तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। उसने यात्रियों से भरें आईएसबीटी  पर हंगामा काटा।

Join-WhatsApp-Group

मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई तो उन्होंने दूसरे परिचालक को बस में भेजा और यात्रा शुरू की गई। गुरुवार को हुए इस मामले पर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने परिचालक को तुरंत निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह यात्रा शुरू करने से पहले चालक और परिचालक की जांच करें।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:फेसबुक पर प्रेमिका के लिए डाला पोस्ट और हो गया लापता, छात्र नेता का नंबर भी है ऑफ

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:हेलो…मैं BSNL से बोल रहा हूं,रिचार्ज के नाम पर उड़ाए तीस हजार रुपए

यह भी पढ़ें: UOU हुआ स्मार्ट, छात्र APP से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट और डिग्री

यह भी पढ़ें: चिंताजनक:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, देहरादून की सीमाओं पर होगी रैंडम सैंपलिंग

यह भी पढ़ें: एक अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों को खोलने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार,मोहर लगने का इंतजार

To Top