Nainital-Haldwani News

तो इस वजह से मुखानी चौराहे स्थित पीएनबी के एटीम में लगी आग…


हल्द्वानीः शहर में तब हड़कंप मच गया जब गुरुवार देर रात मुखानी चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लग गई। दमकल के तीन वाहनों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बता दें कि कालाढूंगी रोड पर मुखानी चौराहे से कुछ आगे रहने वाले दीपक बेलवाल के मकान के निचे पीएनबी का एटीएम है। कुछ दिनों से सड़क निर्माण का काम होने के वजह से पीलीकोठी से मुखानी चौराहे तक सड़क को रात में वनवे किया गया है। गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे गन्ने से लदा एक ट्रक कालाढूंगी से मुखानी की तरफ आया। ट्रक में ओवरलोड गन्ने लदे होने के वजह से बिजली के तार ट्रक से टकरा कर आपस में चिपक गए। इसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया और एटीएम में आग लग गई। एटीएम से कुछ दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड ने एटीएम से धुंआ निकलते देखा तो पंजाब नेशनल बैंक मुखानी शाखा के प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह को तुरंत फोन पर इसकी सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दे दी। करीब आधे घंटे बाद दमकल विभाग के तीन वाहन मौके पर पहुंचे और एटीएम का शटर तोड़कर आग बुझाई। दमकल विभाग की टीम द्वार शटर तोड़ने के दौरान क्षेत्र में रहने वाले दो युवक तुषार और वीरू भी मामूली रूप से झुलस गए। बैंक प्रबंधक का कहना है कि शुक्रवार को सर्वे कराने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः मंदिर के बाहर से ही हाथ जोड़कर निकल रही थी लड़की,वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पहुंचे जोंटी रूट्स, मां गंगा से लिया आशीर्वाद, विश्व को बताई चमत्कारी बातें

यह भी पढ़ेंः महत्वपूर्ण जानकारीःहल्द्वानी में कोरोनावायरस की जांच के लिए मरीज का सैंपल लिया

ps-amar ujala

To Top