नैनीतालः नैनताल क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब सूखाताल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में बीते कुछ दिनों से क्वारंटाइन एक युवती ने सोमवार को Boyfriend से लड़ाई होने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की। युवती ने कांच का गिलास तोड़कर कांच से अपनी कलाई काट ली। यह देख क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के बाद युवती की हालत में सुधार है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को सूखातल स्थित बंगाली कॉलोनी में एक परिवार के चार लोगों को सूखाताल स्थित टीआरसी में क्वारंटाइन किया गया था।सोमवार को परिवार की 23 वर्षीय युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी। तभी अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती ने गुस्से में आकर पास में रखे कांच के गिलास को तोड़ दिया और नुकीले कांच से अपनी कलाई को काट लिया। युवती के कलाई कांटने पर केंद्र में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद परिवार के अन्य लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने घायल युवती का अस्पताल में इलाज कराया। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी का कहना है कि युवती ने कांच से कलाई काटने की कोशिश की है। हाथ में हल्की खरोंचें आई हैं। युवती की काउंसिलिंग और प्राथमिक इलाज कर उसे दोबारा क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है। वहीं एएसआई सत्येंद्र गंगोला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक मामले में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।
क्वारंटाइन सेंटर हर वक्त सुर्खियों में रहते हैं। कोरोना काल में क्वांरटाइन सेंटर कभी सांप मिलने की खबर सामने आई है तो कभी वहां रह रहे व्यक्ति की मौत की… कई बार क्वांरटाइन सेंटर में लोगों के लिए की जा रही व्यवस्था को लेकर खबरे सामने आती रहती हैं। इसके अलावा लोगों के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में नियम तोड़ने के मामले भी सामने आए हैं