हल्द्वानी: शहर के प्रमुख चौराहे पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेल रहे लीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है। कर्फ्यू के दौरान शहर के भ्रमण पर निकले आईजी और एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। लिहाजा हल्द्वानी में कर्फ्यू को बेहतर ढंग से चलाने के लिए पुलिस लगातार प्रतिबद्ध है।
हल्द्वानी में फिलहाल कोरोना काल के कारण बाकी कई अन्य शहरों की तरह ही कर्फ्यू चल रहा है। रविवार सुबह 10 बजे हल्द्वानी शहर के निरीक्षण पर आईजी अजय रौतेला और उनके साथ एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी पहुंची। इस भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में जा कर आईजी अजय रौतेला ने निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: काला बाजारी रोकने के लिए SSP ने मांगा जनता का साथ, हेल्पलाइन नंबर जारी किया
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew, डीएम ने दिए आदेश
आईजी ने बताया की पुलिस पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभा रही है। लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ आदि टीमें एकजुट हो कर काम कर रही हैं। आईजी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से मिलकर जानकारी भी प्राप्त की और उनका हौसला भी बढ़ाया। आईजी ने मौके पर कर्मचारियों से फेस शील्ड, विभिन्न इक्विपमेंट्स आदि के बारे में पूछा।
इधर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि जायजे के दौरान कुसुमखेड़ा में तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लापरवाही करते पाया गया। तीनों ही ड्यूटी पर ध्यान ना रखते हुए मोबाइल में गेम खेल रहे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने बताया की आईजी अजय रौतेला बेल बाबा स्थित बैरियर पर भी गए। इसके अतिरिक्त गडप्पू स्थित बैरियर पर भी जाकर उन्होंने पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: अनुज रावत करेंगे IPL डेब्यू, राजस्थान ने दी टीम में जगह
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: राजधानी में फिलहाल नहीं हटेगा कोरोना Curfew, तीन दिन बढ़ी अवधि
यह भी पढ़ें: भुवन जोशी मौत प्रकरण: एक अन्य आरोपी ने खुद किया सरेंडर, पुलिस ने कुल 11 गिरफ्तार किए