हल्द्वानीः हल्द्वानी में लगातार भारी बारिश हो रही है। एचएमटी कॉलोनी अमृतपुर को बिजली देने वाला सब स्टेशन बारिश के चलते शक्रवार तड़के 3.30 बजे को ढह गया। जिसके चलते कॉलोनी और आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। दो मंजिला पावर हाउस 35 साल पुराना था।
बता दें कि एचएमटी कॉलोनी में 38 परिवार रहते हैं। इसके साथ ही यहां पर स्कूल,मंदिर और आसपास की दुकानों की बिजली स्पलाई इसी स्टेशन से होती थी। हाइडिल से 11 केवी की लाइन से सब स्टेशन बनाया था। और इसके अंदर का ट्रांसफार्मर 11/440 वाल्ट का है और इसकी क्षमता 1000 केवी है। बिजली सप्लाई ठप होने के चलते परिवार और आसपास के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पंप नही चलने से पानी की सप्लाई भी बंद पड़ी है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का यह भी कहना है कि एचएमटी के अंदर एक और ट्रांसफोर्मर है,इससे फैक्टरी को बिजली सप्लाई होती थी। और उसको बिजली देने के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।
वहीं ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि एचएमटी को बिजली का कनेक्शन कई सालों पहले काटने की प्राथमिक जानकारी मिली थी। फैक्ट्री और आवासीय कालोनी में बिजली कहां से आपूर्ति की जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।बता दें कि रानीबाग स्थित एमएचटी फैक्ट्री साल 2016 में पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी।