Nainital-Haldwani News

लॉकडाउन: नैनीताल की वादियों में आराम फरमाता दिखाई दिया तेंदुआ-वीडियो वायरल


हल्द्वानी:लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही कम हुई है। शोर कम हुआ है तो जंगलों से निकलकर जानवर मुख्य मार्ग पर दिखाई देने लगे हैं। वैसे भी उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्र जंगल क्षेत्र में पड़ते हैं और अक्सर नेशनल हाइवे पर जानवर दिखाई देते हैं। पहाड़ों में बाघ तो मैदानी इलाकों में हाथी। हरिद्नार में तो एक हाथी हरकी पौड़ी में घुस आया था। पुलिस कर्मियों से उसे रिहायशी इलाके में जाने से रोका नहीं तो बड़े हादसा होने का खतरा बना रहता।

लॉकडाउन के बाद से जानवरों की वीडियो लगातार वायरल हो रही है। कभी ऋषिकेश की तो कभी हरिद्नार की। अब एक वीडियो सामने आ रहा है नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र से। इस वीडियो पर तेंदुआ मुख्य मार्ग पर मजे से घूम रहा है। इसके बाद सड़क के किनारों पड़े पत्थर पर लेट जाता है और आराम फरमाने लगता है। लॉकडाउन के वजह से वादियों में प्रदूषण काफी हद तक कम हुआ है।  दून में वायु प्रदूषण का ग्राफ फरवरी माह की अपेक्षा 76 फीसद तक कम पाया गया है।

राज्य के कुछ इलाकों में तेंदुए व बाघ द्वारा किसी व्यक्ति पर हमले की खबरे लगातार आती रही है। इस वजह से पहाड़ी क्षेत्र के लोगों में भय की स्थिति बनी रहती है। लॉकडाउन में पहाड़ में ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में भी जानवर दिखाई पड़ रहे हैं। जंगली जानवरों को मौका मिल गया है, अब वो ऐसे रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गए हैं जहां पर वो कभी देखे ही नहीं जाते थे। दुनियाभर में ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें जंगली जानवर खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। नोएडा के जीआइपी माल के बाहर एक नीलगाय घूमती हुई दिखाई दी, इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल नोएडा कुछ दशक पहले तक जंगल ही था, बाद में प्राधिकरण ने यहां जमीन अधिग्रहण करके कालोनी बसानी शुरू की, नोएडा में भी अभी एक बड़े हिस्से पर जंगल है वहां इसी तरह के जानवर रहते भी है। लॉकडाउन के दौरान जब सड़क पर कोई वाहन नहीं चलता हुआ दिख रहा है तो ऐसे जानवर स्वच्छंद होकर सड़क पर घूम रहे हैं। ऐसी ही नीलगाय जीआईपी मॉल के बाहर घूमते हुए देखी गई। 

To Top