Nainital-Haldwani News

याद आए पप्पू दा जब हल्द्वानी उत्तरायणी मेले में मां को दिया गया सम्मान, आंसूओ से भर गई आंखें


हल्द्वानी: उत्तरायणी मेले का आयोजन हल्द्वानी हीरानगर स्थित उत्थान मंच में किया गया। इस समोराह में पहाड़ी संस्कृति के साथ लोगों का नाता और मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष के उत्तरायणी मेले में अमर लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की और कबूतरी देवी को श्रद्धाजंलि दी गई है।

दोनों ही लोकगायकों ने उत्तराखण्ड की भाषा को अपने राज्य के अलावा दूसरे राज्यों में भी विख्यात किया। इस मौके पर सोमवार को अमर लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की की मां कमला कार्की भी उत्थान मंच पहुंची। इस मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें मुंबई कौतिक में आमंत्रणित किया गया। इस पल ने उत्थान मंच में मौजूद लोगों को भावुक किया।

Join-WhatsApp-Group

वहीं भारतीय सेना (ITBP) में कार्यकृत अनिल सिंह पानू भी मौजूद रहे। भारतीय सेना के इस जवान ने देश के अलावा एक बड़ा भार भी उठाया है। फौजी अनिल सिंह पानू ने हर माह सहायता के रूप में अमर लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की की मां को 2100 रुपए देते हैं।

https://www.facebook.com/Kumaonigachake/videos/386414288596761/

उन्होंने अपने पूरे जीवन ऐसा करने का फैसला किया है। इस बारे में उन्होंने बताया कि पप्पू दा ने उत्तराखण्ड के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। युवा उम्र में उन्होंने अपनी संस्कृति को आगें बढ़ाने के लिए राज्य के युवाओं को रास्ता दिखाया। उनका जाना उत्तराखण्ड के लिए गहरा सदमा है। जिस बेटे ने राज्य की पहचान के लिए पूरा जीवन दिया उसके परिवार के लिए मेरा यह कदम कुछ भी नहीं है।

To Top