Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी नगर निगम पार्षद, सड़क बनाने के लिए बाल नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा


हल्द्वानी नगर निगम पार्षद, सड़क बनाने के लिए बाल नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा

हल्द्वानी: मंडी से तीनपानी तक की सड़क बड़े हादसे को न्योता दे रही है। पिछले कई वर्षों से लोग सड़क को ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं। बारिश से कुछ वक्त पहले विभाग की ओर से पैचिंग का कार्य होता है लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं ठीक पाता है। मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है और आए दिन वहां पर वाहन गिरते हैं। नगर निगम पार्षद वॉर्ड 58 मनोज जोशी सड़क निर्माण को लेकर लंबे वक्त से विभागों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रशासन के खिलाफ अब उन्होंने मोर्चा खोल दिया है। हल्द्वानी नगर निगम पार्षद ने कहा कि अगर रोड निर्माण का कार्य जल्द नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन धरना चलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक रोड नहीं बन जाती है तब तक वह ना बाल कटवाएंगे ना ही शेविंग कराएंगे।

सोमवार को हल्द्वानी तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में उन्होंने धरना दिया। पार्षद मनोज जोशी ने प्रशासन पर आरोप लगाए कि पिछले लंबे वक्त से लोग परेशान हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं लेकिन रोड को नहीं सुधारा जा रहा है। बारिश से कुछ वक्त पहले पैचिंग का कार्य करवाया जाता है लेकिन वह कुछ दिन में ही खराब हो जाता है।

Join-WhatsApp-Group

पार्षद मनोज जोशी ने ने विधायक नवीन दुम्का पर भी निशाना साधा। चुनाव के वक्त सड़क निर्माण को चुनावी मुद्दा बनाया गया था लेकिन अब वह भी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। एसडीएम – डीएम दो-दो बार बदल गए हैं लेकिन मंडी से तीनपानी तक की रोड की हालात नहीं बदली है। उनका कहना था कि PWD की ओर से पहले कहा जाता था कि यह रोड NHI के अंदर है लेकिन रोड लोक निर्माण विभाग को दे दी गई है। NHI ने विभाग को एक करोड़ रुपए का बजट भी दिया है लेकिन सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है।

To Top