Nainital-Haldwani News

जिन्होंने महामारी में दिया जरूरतमंदों का साथ, नैनीताल पुलिस ने किया उनका सम्मान


जिन्होंने महामारी में दिया जरूरतमंदों का साथ, नैनीताल पुलिस ने किया उनका सम्मान

हल्द्वानी: मनीष पांडे: नैनीताल पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने नागरिकों और पुलिस कर्मियों की एक सूची तैयार कर उन्हें सम्मानित किया है। इन सभी को ” नैनीताल जनपद के योद्धा ” खिताब से नवाज़ा गया है। इस सूची में तीन पुलिस कर्मी और दो समाजसेवी हैं।

पुलिसकर्मियों में आरक्षी कमल पंत थाना वनभूलपुरा, हिम्मत सिंह अधिकारी पुलिस संचार केंद्र नैनीताल, आरक्षी सुशील पांडेय मेडिकल चौकी हल्द्वानी शामिल हैं। इन्होंने पूरे कोरोना काल में दिन रात मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन का पालन करवाने में सरकार की नीति का सहयोग किया है।

Join-WhatsApp-Group

समाज सेवियों में भीम सिंह क्वीरा ग्राम प्रहरी और अमित खोलिया संस्थापक हल्द्वानी वत्सल ऑनलाइन 2011 शामिल रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

हल्द्वानी वत्सल ऑनलाइन 2011 के संस्थापक अमित खोलिया और उनकी टीम ने पूरे कोरोना काल में जन जागरूकता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। कोरोना से बचाव, सही सूचनाएं इस ग्रुप द्वारा जनपद नैनीताल में प्रसारित की गई। इसके अलावा जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने खुद की सुरक्षा से पहले जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखा। इस दौरान उन्होंने ना परिवार देखा, ना रहन-सहन और ना मौसम, कोरोना वायरस को हराने में यह समाज जरूर कामयाब होगा और इन युद्धाओं का कर्म इतिहास की किताब में अमर होगा। नैनीताल पुलिस का यह एक सराहनीय क़दम है। इस तरह के क़दम लोगों को प्रेरित करते हैं लोगों को सकारात्मक कार्य करने के लिए।

To Top