Nainital-Haldwani News

नैनीताल: ग्राम प्रधान पर किया हमला, पुलिस ने सास, ससुर और देवर को गिरफ्तार किया

नैनीताल: राज्य में महिला उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक घरेलू हिंसा का मामला नैनीताल के बेतालघाट से सामने आया है। ग्राम प्रधान बहू के साथ मारपीट करने वाले सास, ससुर व देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल को ग्राम प्रधान हल्सो कोरड बेतालघाट रेनू द्वारा सूचना दी गई कि सास, ससुर व देवर द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस टीम को रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला ग्राम प्रधान की सास, ससुर व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु ग्राम प्रधान रेनू के सास, ससुर व देवर द्वारा पुलिस के सामने ही ग्राम प्रधान रेनू के साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुए बाल पकड़ कर घसीटने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा ग्राम प्रधान का बचाव किया गया तो सास, ससुर व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न किया। उन्होंने पुलिस के साथ भी अभद्रता की।

पुलिस द्वारा कार्यवाही कर अभियुक्त पुष्कर चन्द्र पुत्र लच्छी राम, अभियुक्त अनिल चन्द्र पुत्र पुष्कर चन्द्र, अभियुक्त माधवी देवी पत्नी पुष्कर चन्द्र निवासीगण हल्सो कोरड बेतालघाट जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीड़िता रेनू ग्राम प्रधान हल्सो कोरड को मौके से रेस्क्यू कर शरीर पर आयी चोट से दर्द के कारण उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल बेतालघाट दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडित ग्राम प्रधान का मेडिकल परीक्षण भी किया गया गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना बेतालघाट लाकर उनके खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के जर्मा में मामला दर्ज किया गया है।

To Top