हल्द्वानीः हल्द्वानी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ते मामलों ने स्वास्थय विभाग को चिंता में डाल दिया है। लेकिन स्वास्थय विभाग भी कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कार्य कर रहा है। और अब स्वास्थय विभाग शहर में कैंप लगाकर कोरोना की जांच करेगा। यह कैंप उन स्थानों पर लगाया जाएगा जिन क्षेत्रों से अधिक मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सभी की जांच एंटीजन रैपिड किट द्वारी की जाएगी,जिसके चलते उनकी मौके पर ही जांच हो जाएगी।
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर जांच कराने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों का डाटा तैयार करके उनका ग्राफ बनाएगा। ग्राफ के माध्यम से यह देखा जाएगा कि जिले में किस क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। क्षेत्र के हिसाब से लिस्ट तैयार की जाएगी। डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। डीएम सविन बंसल से इस मामले में बात की जाएगी और उनकी अनुमति के साथ ही कैंप लगाकर कोरोना की जांच शुरू कर दी जाएगी।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में अब तक 1500 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थय विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग अब कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेेगा। इससे अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।