Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में केमू बसों का पहला दिन कुछ खास नही रहा,22 बसें हुई कैंसिल


हल्द्वानी में केमू बसों का पहला दिन कुछ खास नही रहा,22 बसें हुई कैंसिल

हल्द्वानीः लॉकडाउन के चलते तीन महीने तक केमू बसों का संचालन बंद रहा। 8 जुलाई से केमू की बसों का संचालन शुरू हुआ। संचालन का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। केमू की बसें यात्रियों के लिए तरसती हुई नजर आई। केमू की तीन बसों को पहले दिन सिर्फ 19 ही यात्री ही मिले। केमू ने 8 रुट पर 25 बस चलाने की तैयारी की थी। लेकिन यात्रियों के न होने के वजह से 22 बसों का संचालन स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि बुधवार से केमू ने पहाड़ के रुटों पर बसें चलाने का फैसला लेते हुए बसों का संचालन शुरू किया। पहले दिन हल्द्वानी से पहाड़ के 8 रूटों पर 25 बसें चलाने की तैयारी की गई थी। लेकिन हल्द्वानी से बागेश्वर वाया गरुड़ जाने वाली बसे के लिए 12 यात्री ही मिले। वहीं बागेश्वर वाया ताकुला जाने के लिए 5 और शहर फाटक के लिए सिर्फ दो यात्री ही मिले। यात्रियों का कहना था कि बसों का संचालन शुरू करना अच्छी पहल है और इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी में डेंगू की जांच के लिए देने होंगे 100 रुपये,डीएम ने जारी किए निर्देश

कुमाऊं मंडल में केमू की 350 से अधिक बसों का संचालन होता है। लॉकडाउन के वजह से मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा था वहीं चालक, परिचालक बेरोजगार हो गए थे। केमू के अधिकारियों के मुताबिक केमू को पूरे कुमाऊं में करीब साढ़े तीन करोड़ का घाटा हुआ है। तीन माह बाद बुधवार से केमू का संचालन होने से पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं यात्रा करने के लिए नियमों का पालन भी करना होगा। बगैर मास्क पहने यात्रियों को बसों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बसों में सवार होने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बसों में कुल सीट 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे। लेकिन कोरोना के वजह से लोग काफी डरे हुए हैं। और यात्रा करने से घबरा रहे हैं।

उत्तराखंड में गजब हो गया,नौ बच्चों की मां 22 साल के प्रेमी के साथ हुई फरार

To Top