हल्द्वानी: नैनीताल जिल प्रशासन ने टैक्सी और मैक्सी चालकों को राहत दी है। अब दूसरे राज्यों से सवारियों को लेकर आने वाले चालकों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही क्वारंटाइन की बाध्यता के विरोध में हल्द्वानी टैक्सी एसोसिएशन द्वारा शुरू की हड़ताल भी खत्म हो गई है।
डीएम सविन बंसल ने जारी आदेशों में कहा रि टैक्सी संचालन की अनुमन्य व्यवस्था के तहत समक्ष अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। दूसरे राज्य से लौटने के बाद उन्हें क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा लेकिन चैकअप करवाना अनिवार्य होगा, रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था 11 जून से लागू हो जाएगी।
बता दें कि इससे पहले जो चालक दूसरे राज्यों से बुकिंग करके वापस लौट रहे थे, उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा था।टैक्सी चालक दूसरे राज्यों में बुकिंग लेकर जाने से कतरा रहे थे। वहीं पर्यटन सीजन चौपट होने व बुकिंग में टूर पर भी नहीं जा पाने से परेशान टैक्सी चालक-मालिकों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी थी। हल्द्वानी टैक्सी यूनियन की हड़ताल के बाद प्रशासन ने क्वारंटाइन की बाध्यता को खत्म कर दिया । हालांकि टैक्सी चालकों व यात्रियों को कोविड से सुरक्षा के लिए परिवहन संबंधी मानकों व गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा। उन्हें दूसरे राज्यों से लौटने के बाद अपना मेडिकल चैकअप करवाना होगा।