Nainital-Haldwani News

कपिल शर्मा के शो पर पहुंचा हल्द्वानी का राहुल, वीडियो देखकर आप खुद भी फैन हो जाएंगे

Ad

हल्द्वानी: कुछ ही दिन पहले राज्य के अनिल पानू अपने भाई साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। कपिल के शो में पहाड़ी गाने की धुन ने सभी का दिल जीता था। वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। हल्द्वानी के रहने वाले राहुल यादव कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। उनकी मिमिक्री के अंदाज ने सभी का दिल जीता, खुद कपिल ने उनसे मिमिक्री करने को कहा। इस वीडियो को राहुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है, जहां उन्होंने लिखा कि मेरा सपना साकार हुआ।

https://www.facebook.com/100005980951317/videos/1277952695747417/

हल्द्वानी के रहने वाले राहुल ने हाईस्कूल हिमालया सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। इंटर उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज से पूरा किया। उन्हें मिमिक्री करने का काफी शोक था। अपने शोक को करियर बनाने के लिए उन्होंने लखनऊ का रुख किया और रेडियो जॉकी का कोर्स किया। राहुल कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर को अपना आर्दश मानते हैं। राहुल के पिता का नाम आर.ए यादव है और मां का नाम तारा यादव है।

यह भी पढ़ेंः मंदिर के बाहर से ही हाथ जोड़कर निकल रही थी लड़की,वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पहुंचे जोंटी रूट्स, मां गंगा से लिया आशीर्वाद, विश्व को बताई चमत्कारी बातें

यह भी पढ़ेंः महत्वपूर्ण जानकारीःहल्द्वानी में कोरोनावायरस की जांच के लिए मरीज का सैंपल लिया

अपनी मिमिक्री की कला को राहुल लोगों के सामने लाने के लिए यूट्यूब की मदद भी लेते हैं। राहुल अभी मुंबई में रह रहे हैं और अपनी कला को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। वो उत्तराखंड टेलेंट हंट के विजेता भी रहे हैं।

https://youtu.be/WCH6tTc7pQI
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top