Nainital-Haldwani News

बच गया बिगुल, 63 प्रत्याशियों के बीच होगी जंग, किसके सिर पर सजेगा ताज!


हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में सभी प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहें हैं। शुक्रवार को छात्रसंघ प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। छात्र संघ चुनाव के लिये शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है। जांच के दौरान पत्रों में खामियां मिलने पर जांच समिति ने चार पदों के सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किये हैं। इसके बाद अब छात्रसंघ के 11 पदों के लिये 63 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगें।

बता दें की एमबीपीजी कॉलेज में शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक छात्रसंघ प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसके बाद शाम 4 बजे तक वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। वहीं सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में खामियां मिलने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकार डॉ. सिंह का कहना है कि उपाध्यक्ष छात्रा पद पर भावना पनेरू, कोषाध्यक्ष पर गंगेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर मोहित गोस्वामी और कला संकाय प्रतिनिधि पर कुंजिता पांडे, हिमानी रैक्वाल, राहुल मनराल, रितिक सिंह खत्री का नामांकन पत्र खारिज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शादी का झांसा देकर फौजी ने युवती से किया दुष्कर्म
उत्तराखंडः पत्नी के साथ चल रहे विवाद में पति ने उठा डाला यह खौफनाक कदम

ह भी पढ़ेंः देवभूमि की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर, 14 सितंबर को सेना भर्ती रैली

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड चौकाने वाला मामला, हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला बच्ची का शव

यह भी पढ़ेंः हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं ने बिगाड़ा डीएम बंसल का मूड, डॉक्टर का काटा वेतन

To Top