हल्द्वानी: बुधवार को सामने आए मेडिकल बुलेटिन ने राज्य में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। उत्तराखंड में 451 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार टेंशन पैदा कर रहे हैं। नैनीताल जिले को भी बिल्कुल राहत नहीं है। लालकुआं में दो दर्जन से ज्यादा केस मेडिकल बुलेटिन के आने से पहले सामने आ गए थे और इससे अंदाजा हो गया था कि हालात हाथ से निकलते जा रहे हैं।
बुधवार को नैनीताल जिले में कुल 73 मामले सामने सामने आए हैं। 29 पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्यों के अलावा एसटीएच के दो जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।बुधवार को जिले में 282 लोगों की जांच हुई थी। सबसे ज्यादा 60 मामले लालकुआं शहर से सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव में हल्द्वानी व रामनगर के लोग शामिल हैं। वहीं इस लिस्ट में नैनीताल का एक बैंक कर्मी भी शामिल है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत द्वारा जानकारी दी गई कि जिनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर मोतीनगर व एफटीआइ में आइसोलेट कर दिया गया है। लक्षण वाले लोगों को एसटीएच भेजा गया है। हालांकि अधिक संख्या बिना लक्षण वाले लोगों की है।
उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 5300 हो गए हैं जबकि कुल 3349 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। रिकवरी रेट की बात करें तो पिछले 10 दिन में वह 80 प्रतिशत से गिर कर 66.71 पर आ गया है। राज्य में कोरोना वायरस के चलते 57 लोगों की जान गई है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस- 5300
अल्मोड़ा में 224 मामले, बागेश्वर में 95, चमोली में 82, चंपावत में 76, देहरादून में 1221, हरिद्वार में 981, नैनीताल में 788, पौड़ी में 190, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 67, टिहरी में 488, ऊधम सिंह नगर में 861 और उत्तरकाशी में 142 से सामने आए हैं।