Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में पानी बंद, लोगों ने जान दांव पर लगाकर पकड़ी मछलियां


हल्द्वानी: काठगोदाम बैराज के गेंटों की मरम्मत के काम के चलते सोमवार को हल्द्वानी की करीब 2.5 लाख जनता को पानी नहीं मिल पाएगा। रविवार को काम के एक दिन पूर्व शीशमहल फिल्टर प्लांट को पानी दिया गया। इसके बाद बैराज में जमा पानी को बहाने के लिए गेट खोले गए। सोमवार को दिन भर मरम्मत का काम होगा और मंगलवार को लोगों को पानी मिलने लगे।

रविवार को बैराज का पानी छोड़ने से पहले काठगोदाम में लोगों की भीड़ लग गई। जैसे ही लोगों ने देखा कि पानी के साथ मछलियां भी बह रही है तो उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी में दौड़ लगा दी। यह देखकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी दंग रह गए और लोगों को बाहर आने को कहा गया लेकिन उन्होंने ये बात नहीं पानी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और उसके बाद लोगों को नदी से बाहर निकाला गया।

बता दें कि सिंचाई विभाग ने 17 और 18 नवंबर को मरम्मत के काम करने की बात कही थी। जल संस्थान ने लोगों को जानकारी दे दी थी कि दो दिन उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा, इसलिुए वह पानी का स्टोरेज कर ले। इसके बाद भी विभाग ने कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर की व्यवस्था की है।


यह भी पढ़ें: डीएम सविन बंसल को धन्यवाद, हल्द्वानी की सबसे बड़ी परेशानी सोल्व

यह भी पढ़ें:मयंक मिश्रा के बाद उत्तराखण्ड के विकास ने ली हैट्रिक, दर्ज की शानदार जीत

यह भी पढ़ें:एक्शन में दादा, उत्तराखण्ड में खिलाड़ियों को दिया जाएगा कॉन्ट्रैक्ट

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः किशोरी के साथ दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें:धन्य है देवभूमि, बच्चों की प्रतिभा ने जल चुके पटाखों से बदल डाली स्कूल की तस्वीर

To Top